शनि खराब होने के लक्षण क्या हैं, शनि ग्रह खराब होने पर क्या होता है | Shani grah kharab hone ke lakshan

 

 
KHARAB SHANI KE LAKSHAN

शनि को न्याय का देवता कहा जाता है और यह आपके कर्मों के हिसाब से आपको फल देता है। 
 
अगर आप अच्छा कार्य करेंगे तो आप पर शनि की कृपा बनी रहेगी और यदि आप गलत कार्य करेगें तो शनि की कुदृष्टि आप पर हो जायेगी। 
 
जब शनि खराब होता है या शनि की कुदृष्टि हमारे ऊपर होती है तो इसके लक्षण हमें दिखने लगते हैं। आईए जानते हैं क्या हैं वो लक्षण
 
 

शनि खराब होने के लक्षण Kharab Shani Ke Lakshan


1) आपके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं

2) आपके माथे का तेज कम होने लगता है और माथे पर हल्का कालापन आने लगता है।

3) आपके घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बार बार खराब होने लगते हैं।

4) आपका ध्यान शॉर्ट कट जैसे सट्टे बाजी, शेयर मार्केट या अनैतिक कामों की तरफ लगने लगता है।

5) आपको मिर्च मसाले वाला भोजन और मांसाहार पसंद आने लगता है। आप मदिरा भी शुरू कर सकते हैं। 

6) छोटी छोटी बातों पर झूठ बोलना और क्रोधित हो जाना खराब शनि के लक्षण हैं।

7) आलस्य बढ़ना और धैर्य कम होना

8) अगर आपको नसों, हृदय, जोड़ों या दिमाग संबंधी बीमारी हो रही है तो यह भी खराब शनि के लक्षण हैं।

9) कर्जा हो जाना और घर में कलह मची रहना भी खराब शनि के लक्षण हैं।
 
 

शनि को ठीक करने के उपाय  Shani dev ko prasan karne ke upay


1) हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें

2) काले कुत्ते को रोटी खिलाएं

3) शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और काली वस्तु दान करें।

4) झूठ ना बोलें, झूठ बोलने से शनि खराब हो जाता है।

5) गरीब और बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सहायता करें। यह शनि को तेजी से ठीक करता है। 

6) परस्त्री गमन से शनि कुदृष्टि आप पर पड़ जाती है। इसलिए व्यवहार में स्वच्छता बनाएं रखें।

7) सफाई कर्मियों या सफाई करने वालो को कुछ जरूर खिलाएं और उनका सम्मान करें। कभी भी उनको अपमानित ना करें। 

8) महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें।

9) अपने से नीचे लोगों का सम्मान करें

10) किसी भी काम में बहुत मेहनत करने या लगे रहने से भी शनि खुश हो जाते हैं 
 
11) कौवे को रोटी खिलाएं
 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर