10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, महीने में होगी 1 लाख से ऊपर की कमाई

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप सिर्फ 10,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं।

इस व्यापार के लिए आपको किसी खास स्किल्स की अवश्यकता नहीं होगी।

थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट और आपका व्यापार शुरू, इससे आप हर महीने 1 लाख से ऊपर की कमाई कर सकते हैं।

आईए जानते हैं की क्या है ये बिजनेस

समोसे का व्यापार

समोसा एक ऐसी चीज है जो हमारे भारत में बहुत खाया जाता है।

कॉलेज से लेकर ऑफिस में हर जगह यह खूब बिकता है। इसके व्यापार में कमाई भी बहुत है। समोसे के ठेले वाला एक दिन में 3 से 4 हजार रुपया आसानी से कमा लेता है।

कितना लगेगा इन्वेस्टमेंट

समोसे का व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटी दुकान या स्टॉल होना चाहिए।

अगर आपके पास दुकान या स्टॉल नहीं है तो आप स्टॉल बनवा सकते हैं जो 5 हजार में बन जाता है और आप इसे किसी भी जगह लगा सकते हैं, कॉलेज या ऑफिस के सामने या किसी भीड़ वाली जगह या रोड पर।

इसके अलावा आपको एक गैस स्टोव और समोसे बनाने की खाद्य सामग्री चाहिए होगी।

समोसा बेचने वाला कितना कमाता है?
एक समोसे के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?

पूरा खर्चा मिलाकर 10 हजार के अंदर आपका समोसे बेचने का सेटअप तैयार हो जाएगा।

आप अगर थोड़ा और खर्च करना चाहें तो दुकान किराए पर लेकर कुर्सी डलवाकर भी शुरू कर सकते हैं।

समोसा के लिए सही जगह का चुनाव

समोसा बेचने या बनाने से ज़्यादा मेहनत आपको सही जगह के चुनाव में करना चाहिए।

अगर आपने अपनी समोसा बेचने की दुकान किसी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या भीड़ भाड़ वाली जगह पर खोला तो पहले दिन से आपकी अच्छी खासी कमाई शुरू हो जाएगी।

इसलिए जगह चुनने में सावधानी बरतें।

समोसे की क्वॉलिटी

समोसा कैसा भी हो बिक जाता है लेकिन आपके समोसे की क्वॉलिटी आपके ग्राहक को बार बार खरीदने के लिए विवश करेगी।

अपने समोसे का स्वाद थोड़ा डिफरेंट रखें या कुछ अलग तरह से ट्राई करें।

आप नॉर्मल तरीके से भी समोसे बना सकते हैं लेकिन इसके स्वाद और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें।

एक बार अगर आपका समोसा लोगों को पसंद आ गया तो लोग आपकी दुकान में लाईन लगी रहेगी।

समोसे से कमाई

अगर आप अपने समोसे की कीमत 5 रुपए रखते हैं और एक दिन में करीब 500 समोसे बेच लेते हैं तो प्रति समोसे में लगभग आपको 3 रुपए का प्रॉफिट होगा और एक दिन में आप 3*500=1500 रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

बिक्री बढ़ने पर आप एक दिन में 1,000 समोसे बहुत ही आराम से बेच सकते हैं।

इस स्थिति में आपकी कमाई 3,000 रुपए प्रति दिन होगी।

कई छोटे दुकानदार एक दिन में 5,000 से 6,000 तक आसानी से बचा लेते हैं।

अगर आपने समोसे के साथ चाय भी बेचना शुरू कर दिया तो आप प्रतिदिन 10,000 तक आसानी से बचा सकते हैं।

समोसे के व्यापार को सफल बनाने के टिप्स

समोसे के व्यापार को अच्छी तरह चलाने के लिए आपको कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान देना होगा जैसे

1) दुकान की साफ सफाई का बहुत ध्यान रखें, आपकी क्वॉलिटी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो अगर आपने सफाई का ध्यान नहीं रखा तो आप बड़ी संख्या में अपने ग्राहक खो देंगे।

2) समोसे की कीमत आपकी लोकेशन के हिसाब से रखें। बहुत अधिक महंगा रखेंगे तो लोग खरीद नहीं पाएंगे और बहुत अधिक सस्ता रखने पर आप प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे।

3) समोसे की कई वैरायटी रखें, जैसे आलू, पनीर, प्याज ईत्यादि का समोसा। आजकल लोग समोसे में अलग अलग स्टफिंग पसंद करते हैं।

4) दुकान या स्टॉल ऐसी जगह लगाएं जहां स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या मार्केट हो।

5) समोसे के साथ अगर चाय को जोड़ दें तो आपकी चांदी ही चांदी हो जायेगी।

6) समोसे हमेशा ताजे और गर्म ही सर्व करें। ठंडा या पुराना समोसा नहीं बिकता अगर बिक भी गया तो वह ग्राहक दुबारा आपके पास नहीं आयेगा।

7) ग्राहक से प्यार से पेश आएं। आपका प्रॉफिट तभी होगा जब ग्राहक आपका लौटकर आपके पास आएगा। इसलिए आपका व्यवहार आपके बिजनेस में सफलता की कुंजी है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *