यूट्यूब से कितनी कमाई होती है यह प्रश्र हर उस आदमी के दिमाग में होता है जिसने अभी अभी अपना नया यू ट्यूब चैनल बनाया हो या अपना यू ट्यूब चैनल बनाने जा रहा हो।
कोविड आने के बाद से हजारों लोगों ने अपने यू ट्यूब चैनल खोले और उसमे कई अच्छी खासी कमाई करने में भी सफल रहे और यू ट्यूब को ही उन्होने अपना प्रमुख कमाई का साधन बना लिया।
अगर आपके पास कोई हुनर या किसी चीज का अच्छा ज्ञान हो तो आप उसपर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगों को पसंद आई तो आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।
हम जिस क्षेत्र की जानकारी अपने यू ट्यूब चैनल में देते हैं उसे हम Niche कहते है।
जैसे फूड, फैशन, ट्रैवल, स्टॉक मार्केट, बिजनेस, एजुकेशन, स्पोर्ट ईत्यादि। आप अपने रूचि के अनुसार अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं।
आईए अब जानते हैं की भारत में आपके यूट्यूब चैनल पर कितने व्यूज होने पर आप कितनी कमाई कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
1,000 व्यूज पर 1$
10,000 व्यूज पर 10$
1,00,000 व्यूज पर 100$
10,00,000 व्यूज पर 1000$
1,00,00,000 व्यूज पर 10,000$
1,00,00,00,00 व्यूज पर 1,00,000$
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं की अगर आप यूट्यूब पर लगातार मेहनत करते हैं तो आप कितनी अधिक पैसा कमा सकते हैं।
कमाई करने से पहले आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ेगा और इसके लिए आपको गूगल के कुछ पैरामीटर को भी पास करना पड़ेगा
जैसे आपके यूट्यूब चैनल पर कम से काम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और एक साल में कम से कम 4000 घण्टे लोगों ने आपका चैनल देखा हो
यह कमाई Niche के हिसाब से और ज्यादा भी हो सकती है। अगर आपका चैनल विदेशों में भी देखा जाता है
तो आप दिए गए आंकड़ों से अधिक की कमाई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कैसे होगी कमाई
इसी तरह आप इंस्टाग्राम से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह कमाई आपको स्पॉन्सरशिप के जरिए होती है।
जितने ज्यादा आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होंगे उतनी ज्यादा आप कमाई कर सकेंगे।
10,000 फॉलोअर्स 100$
1,00,000 फॉलोअर्स 1,000$
10,00,000 फॉलोअर्स 10,000$
यह कमाई भारत में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स होने की है। अगर आप खुद किसी कम्पनी को अप्रोच करते हैं या
अपने खुद का प्रॉडक्ट बेचते हैं तो आप इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग से कैसे होगी कमाई
ब्लॉग यानी की अपनी वेबसाइट बना कर भी आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। ब्लॉग सबसे रिलायबल और अच्छा सोर्स माना जाता है कमाई का।
कई ऐसे ब्लॉगर हैं जिनकी कमाई करोड़ों में हैं। ब्लॉग से आप यूटयूब या इंस्टाग्राम से अधिक कमाई कर सकते हैं।
यूट्यूब पर सफल होने के लिए जहां मेहनत के अलावा आपके किस्मत का भी साथ देना जरूरी है वही ब्लॉग में ऐसा कुछ नहीं है।
जितनी ज्यादा मेहनत आप करेंगे उतना ज्यादा आप कमा सकेंगे। जितना पुराना आपका ब्लॉग होता जायेगा आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाएगी।
आप अपने ब्लॉग से अपने यूट्यूब चैनल को जोड़कर उससे भी कमाई कर सकते हैं। लेकिन ब्लॉग लिखना बहुत ही मेहनत और धैर्य का काम है।
आपको कम से कम 2 साल लग जायेंगे एक सफल ब्लॉगर बनने में वो भी तब जब आप लगातार 2 साल काम करेंगे अपने ब्लॉग पर।
आईए अब जानते हैं की ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है। अगर आपके ब्लॉग पर हर महीने 1,00,000 व्यूज आते हैं तो आप आसानी से 800$ तक कमा सकते हैं।
अगर यही व्यूज हाई CPC के होते हैं या विदेश से आपकी वेबसाईट पर ट्रैफिक आता है तो आप इतने व्यूज से ही करीब करीब 2,000$ तक आसानी से कमा सकते हैं।
Bahut sunder hai sir
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंgreat thing
जवाब देंहटाएंहमे आपका सूझाव रव बहोत पसंद आया
जवाब देंहटाएंSir sirf utube par hi kismat aur mehnat ka hona jaruri nahi hai balki har cchetra me kismat aur mehnat ka hona jaruri hai
जवाब देंहटाएं